न्यूज अपडेट्स
बिलासपुर, 22 सितंबर। प्रदेश के तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी ने सोमवार को जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में आतंकवादियों के साथ हुई मुठभेड़ में वीरगति को प्राप्त हुए शहीद हवलदार बलदेव चन्द (35) के पैतृक गांव गंगलोह (थेह) पहुंचकर उनके परिवार से मुलाकात की और गहरी संवेदनाएं व्यक्त कीं।
मंत्री धर्माणी ने शहीद के परिजनों को इस कठिन समय में हर संभव सहायता का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि हवलदार बलदेव चन्द ने मातृभूमि की रक्षा करते हुए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया, जिसे प्रदेश कभी नहीं भुला सकता। उनकी शहादत आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगी और प्रदेश उनके साहस और कर्तव्यनिष्ठा पर गर्व करता है।
राजेश धर्माणी ने दिल्ली में सरकारी कार्यक्रम में व्यस्त रहने के बावजूद समय निकालकर शहीद के परिवार से मुलाकात की और इसके बाद पुनः अपने निर्धारित कार्यक्रम में भाग लेने के लिए चंडीगढ़ रवाना हो गए।
इस अवसर पर झंडूता के कांग्रेस नेता विवेक कुमार और स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे।