न्यूज अपडेट्स
बिलासपुर, 15 सितंबर। कुठेड़ा में सोमवार को स्थानीय लोगों और हिंदू रक्षा मंच के कार्यकर्ताओं ने सतर्कता दिखाते हुए एक प्रवासी युवक को चोरी का सामान बेचने की कोशिश करते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया। घटना की सूचना मिलते ही कुठेड़ा पंचायत प्रधान ज्योति प्रकाश और हिंदू रक्षा मंच के वरिष्ठ कार्यकर्ता प्रीतम सिंह ठाकुर भी मौके पर पहुंचे।
सूचना के बाद घुमारवीं पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और आरोपी को अपनी हिरासत में ले लिया। प्रारंभिक पूछताछ में खुलासा हुआ है कि यह युवक पिछले दो वर्षों से मसौर मोड़ पर बिना किसी पंजीकरण के रह रहा था। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अब तक चार टुल्लू पंप चोरी करने की बात स्वीकार कर ली है।
पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि आरोपी अन्य चोरी की वारदातों में भी शामिल रहा है या नहीं। मामले की जांच जारी है।
