न्यूज अपडेट्स
बिलासपुर, 15 सितंबर। डिजिटल आईएसबीटी बिलासपुर (Digital ISBT Bilaspur) का हाल दिनोंदिन बद से बदतर होता जा रहा है। यहां बने वेटिंग हॉल, जो यात्रियों की सुविधा और आराम के लिए बनाए गए थे, अब गाय और बैलों का अड्डा बन गए हैं। पंखे के नीचे गाय - बैल आराम करते देखे जा सकते है। हालात यह हैं कि जहां यात्रियों के बैठने के लिए कुर्सियां और बेंच लगाई गई हैं, वहीं आसपास गोबर बिखरा पड़ा रहता है।
यात्रियों का कहना है कि वेटिंग हॉल में बड़े-बड़े बैल तक देखे जा चुके हैं, जिससे वहां बैठकर बस का इंतजार करना अब जोखिम भरा हो गया है। खास बात यह है कि इसी वेटिंग हॉल के पास ही अड्डा प्रभारी (Bus Stand Incharge) का कार्यालय है, लेकिन इसके बावजूद यहां स्वच्छता और व्यवस्था नाम की कोई चीज नजर नहीं आ रही।
गौरतलब है कि जब भी कोई यात्री एचआरटीसी (HRTC) की बस में टिकट लेता है तो उस पर हाइजीन चार्ज भी वसूला जाता है। यह राशि बसों और बस अड्डों की साफ-सफाई पर खर्च होनी चाहिए, ताकि यात्रियों को बेहतर सुविधा मिल सके। लेकिन वर्तमान स्थिति से साफ है कि यह व्यवस्था पूरी तरह से लापरवाह अधिकारियों के कारण दम तोड़ चुकी है।
बस अड्डे में न केवल वेटिंग हॉल की हालत खराब है, बल्कि परिसर में जगह-जगह गड्ढे पड़े हुए हैं। रोजाना हजारों यात्री यहां से गुजरते हैं, लेकिन उनकी सुविधा की सुध लेने वाला कोई नहीं। सवाल यह उठता है कि आखिर डिजिटल आईएसबीटी जैसे आधुनिक बस अड्डे में तैनात अधिकारी आंखें मूंदकर क्यों बैठे हैं और व्यवस्थाओं को दुरुस्त क्यों नहीं किया जा रहा?
यात्रियों की मांग है कि सरकार और परिवहन विभाग (Transport Department) जल्द से जल्द बिलासपुर बस अड्डे की अव्यवस्थाओं पर संज्ञान लें और साफ-सफाई व सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करें।
