न्यूज अपडेट्स
मंडी, 15 सितंबर। गोहर मंडी रूट पर चलने वाली निजी गुलेरिया बस को आज पुलिस ने जब्त कर लिया। जानकारी के अनुसार, कुछ दिन पहले एचआरटीसी (HRTC) बस स्टाफ और निजी बस स्टाफ के बीच रूट टाइमिंग को लेकर विवाद हुआ था। इस बहसबाजी के बाद मामला गंभीर रूप से बढ़ गया।
गोहर पुलिस ने इस विवाद को लेकर जांच की और अब संबंधित निजी बस के खिलाफ विभिन्न धाराओं में एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई करते हुए बस को जब्त कर लिया है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि रूट टाइमिंग को लेकर अक्सर निजी और सरकारी बसों के बीच तनातनी देखने को मिलती है। वहीं, पुलिस ने कहा है कि यात्री सुविधाओं और कानून व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए किसी भी प्रकार की मनमानी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
