न्यूज अपडेट्स
मंडी, 05 सितंबर। सरकाघाट बस हादसे को लेकर चल रही भूख़ हड़ताल के बीच शुक्रवार को गंभीर स्थिति पैदा हो गई। हिमाचल फ़ास्ट एक्सप्रेस के संपादक, जो पिछले दो दिनों से अनशन पर बैठे थे, की तबीयत अचानक बिगड़ गई।
सूत्रों के अनुसार उनकी स्वास्थ्य जांच में पाया गया कि उनका ब्लड प्रेशर लगातार बढ़ रहा है और हालात सामान्य से अधिक गंभीर हो गए। मौके पर मौजूद साथियों ने उन्हें तुरंत अस्पताल पहुँचाया, जहां चिकित्सकों की देखरेख में उनका इलाज जारी है। डॉक्टरों का कहना है कि लगातार भूख़ हड़ताल और शारीरिक थकान के कारण उनका ब्लड प्रेशर नियंत्रण से बाहर हो गया, जिससे यह स्थिति बनी।
हिमाचल फ़ास्ट एक्सप्रेस की टीम ने स्पष्ट किया है कि यह संघर्ष सिर्फ़ व्यक्तिगत नहीं है, बल्कि उन सभी निर्दोष लोगों की याद में है जिन्होंने सड़क हादसों में अपनी जान गंवाई। उन्होंने कहा कि कठिनाइयाँ चाहे कितनी भी क्यों न आएँ, आंदोलन का मुख्य उद्देश्य—भविष्य में ऐसी दुर्घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकना—हर हाल में पूरा किया जाएगा।
