न्यूज अपडेट्स
मंडी, 05 सितंबर। गोहर पुलिस ने मंडी-चैलचौक मार्ग पर जासन नामक स्थान पर एक 28 वर्षीय तस्कर को 4 ग्राम चिट्टे सहित गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक गोहर पुलिस के मुख्य आरक्षी वीरेंद कुमार, हरीश कुमार और यशपाल ने जासन में ट्रैफिक की चेकिंग के लिए नाका लगा रखा था।
उसी दौरान शुभम सुपुत्र देवेन्द्र कुमार, निवासी भगयार, चैलचौक स्कूटी लेकर मंडी की ओर से आया। वह पुलिस को देखते ही घबरा गया। उसने स्कूटी को वापस मोड़ने तथा भागने की कोशिश की। लेकिन पुलिसकर्मियों ने उसको मौके पर पकड़ लिया।
पुलिस ने शक के आधार पर शुभम की स्कूटी की तलाशी ली तो डिक्की से चार ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। जानकारी के मुताबिक युवक जिस स्कूटी में चिट्टा लाया जा रहा था वह चैलचौक के एक मेडिकल लैब के मालिक की है। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट धारा 21 और 25 में मामला दर्ज किया है।
गोहर पुलिस ने युवाओं से नशे से दूर रहने की अपील की है। उन्होंने कहा कि नशा युवाओं को बर्बाद कर रहा है। अगर कोई नशा करता दिखे तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। पुलिस तत्काल कार्रवाई करेगी।
पुलिस का मानना है कि सामुदायिक सहयोग से नशे की समस्या पर काबू पाया जा सकता है। युवाओं को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक करना जरूरी है। गोहर पुलिस इस दिशा में लगातार काम कर रही है।
