न्यूज अपडेट्स
धर्मशाला, 10 सितंबर। हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। केंद्रीय खुफिया एजेंसी (सीआईए) जिला कांगड़ा की टीम ने तीन युवकों को 30.57 ग्राम चिट्टे (हेरोइन) के साथ गिरफ्तार किया है।
रेलवे स्टेशन के पास गाड़ी से बरामद चिट्टा
सूचना के आधार पर सीआईए की टीम ने समेला बस स्टॉप के पास रेन शेल्टर के नजदीक एक गाड़ी को रोका। तलाशी के दौरान चालक सीट के फुट मैट के नीचे से काले रंग के प्लास्टिक लिफाफे में छिपाया गया चिट्टा बरामद हुआ। मौके पर मौजूद तीनों युवकों को टीम ने तुरंत हिरासत में ले लिया।
गिरफ्तार आरोपी
पकड़े गए आरोपियों की पहचान गुरप्रताप सिंह (31) निवासी गुरुद्वारा रोड धर्मशाला, सोवित कुमार (34) निवासी लोअर श्यामनगर धर्मशाला और अंकुर कुनाल सिंह (34) निवासी चैतड़ू धर्मशाला के रूप में हुई है। पुलिस ने तीनों के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ जारी है ताकि सप्लाई नेटवर्क और स्रोत का पता लगाया जा सके।
हिमाचल में नशे का फैलता जाल
यह मामला एक बार फिर हिमाचल प्रदेश में नशे के बढ़ते खतरे को उजागर करता है। कांगड़ा, मंडी, कुल्लू और शिमला जैसे जिलों में नशे का जाल लगातार फैल रहा है। अब प्रदेश केवल नशे का उपभोक्ता ही नहीं, बल्कि तस्करी का "ट्रांजिट ज़ोन" भी बनता जा रहा है।
नशा रोकने के लिए सामूहिक प्रयास जरूरी
विशेषज्ञों का मानना है कि नशे के खिलाफ लड़ाई केवल कानून व्यवस्था से नहीं लड़ी जा सकती। इसके लिए परिवार, समाज, स्कूल और सरकार सभी को मिलकर काम करना होगा। स्कूल स्तर पर जागरूकता अभियान, पुनर्वास केंद्रों की संख्या बढ़ाना और स्थानीय निगरानी तंत्र को मजबूत करना बेहद जरूरी है।
