न्यूज अपडेट्स
कुल्लू, 16 सितम्बर। बजौरा के समीप कलैहली में नेपाली मूल की एक किशोरी ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका की पहचान सपना (15) पुत्री दीपक, निवासी झाझरकोट तेलगम, नेपाल के रूप में हुई है।
सूचना मिलने पर भुंतर थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और लड़की को फंदे से उतारकर अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।
प्रारंभिक जांच में मृतका के माता-पिता ने किसी पर शक जाहिर नहीं किया है। पुलिस फिलहाल आत्महत्या के कारणों की छानबीन कर रही है। एएसपी संजीव चौहान ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले की जांच जारी है।
