Click Here to Share Press Release Through WhatsApp No. 82196-06517 Or Email - pressreleasenun@gmail.com

धर्मशाला में गुंडागर्दी: मामूली कहासुनी के बाद चली गोली, CCTV फुटेज वायरल

News Updates Network
By -
0
न्यूज अपडेट्स 
धर्मशाला, 21 सितंबर। हिमाचल प्रदेश की शांत और पर्यटन नगरी धर्मशाला में शनिवार तड़के पंजाब से आए युवकों की गुंडागर्दी का सनसनीखेज मामला सामने आया। कोतवाली बाजार में मामूली कहासुनी के बाद बात इतनी बिगड़ गई कि हथियार तक निकल आए। इस दौरान एक पंजाबी युवक ने रिवॉल्वर से फायरिंग कर दी। गोली स्थानीय युवक के गले को छूते हुए निकल गई। गनीमत रही कि कोई बड़ी जनहानि नहीं हुई।

CCTV में कैद हुई वारदात

पुलिस के अनुसार, घटना शनिवार सुबह करीब 1:25 बजे घटी। बताया जा रहा है कि पंजाब से आए 5-6 युवकों और स्थानीय युवकों में बहस शुरू हुई, जो धीरे-धीरे मारपीट तक पहुंच गई। इसी दौरान एक युवक ने रिवॉल्वर से फायर झोंक दिया। गोली बेहद नजदीक से चली और एक युवक के गले को छूते हुए निकल गई। यह पूरी वारदात नजदीकी CCTV कैमरे में कैद हो गई। फुटेज के वायरल होते ही धर्मशाला और आसपास के क्षेत्रों में दहशत फैल गई है।

पुलिस ने तेज की कार्रवाई

एसपी कांगड़ा अशोक रत्न ने बताया कि CCTV फुटेज की मदद से हमलावरों और उनके वाहन की पहचान कर ली गई है। पुलिस ने विशेष टीम गठित कर छापेमारी शुरू कर दी है। उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही सभी दोषियों को गिरफ्तार कर कानून के शिकंजे में लाया जाएगा।

बढ़ते अपराध से चिंतित लोग

धर्मशाला की यह घटना हिमाचल में बढ़ते अपराधों की एक और कड़ी बन गई है। हाल के दिनों में कांगड़ा, सोलन और मंडी जैसे जिलों में हत्या, फायरिंग और अवैध हथियारों की बरामदगी की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। स्थानीय लोग बाहरी राज्यों से आने वाले असामाजिक तत्वों पर सख्त निगरानी की मांग कर रहे हैं।

पुलिस गश्त पर उठे सवाल

लोगों ने यह भी सवाल उठाया है कि घटना रात 1:25 बजे घटी, जबकि पुलिस गश्त रात 12 बजे तक ही सीमित रहती है। सुरक्षा व्यवस्था की इस कमजोरी ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी प्रश्नचिह्न खड़े कर दिए हैं।

कानून-व्यवस्था पर संकट

धर्मशाला में हुई फायरिंग की यह घटना साफ इशारा करती है कि बाहरी असामाजिक तत्वों की बढ़ती गतिविधियां हिमाचल की शांति और सुरक्षा के लिए खतरा बन रही हैं। अब लोगों को पुलिस से उम्मीद है कि सिर्फ आश्वासन नहीं बल्कि दोषियों को कड़ी सजा दिलाने और भविष्य के लिए ठोस रणनीति बनाने की दिशा में सख्त कदम उठाए जाएंगे।

Post a Comment

0 Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!