न्यूज अपडेट्स
ऊना, 24 सितंबर। हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में एक युवती ने जिला के एक युवा एसडीएम पर दुष्कर्म का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। एएसपी ऊना सुरेंद्र शर्मा ने मामले की पुष्टि की है।
पीड़िता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी मुलाकात एसडीएम से सोशल मीडिया पर हुई थी। आरोप है कि एसडीएम ने कई बार उसे अपने ऑफिस बुलाया। करीब डेढ़ माह पहले जब वह उनके ऑफिस पहुंची, तो बातचीत के दौरान एसडीएम ने उसे अपने पर्सनल ऑफिस में ले जाकर जबरन शारीरिक संबंध बनाए।
शिकायत में यह भी कहा गया है कि करीब 10 दिन बाद एसडीएम ने ऊना विश्राम गृह में किसी और के नाम से कमरा बुक करवाकर बुलाया और वहां भी जबरदस्ती संबंध बनाए। युवती ने आरोप लगाया है कि जब उसने विरोध किया और शिकायत की बात कही, तो एसडीएम ने ऑफिस में बनाई वीडियो के नाम पर ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया।
युवती का आरोप है कि जब वह एसडीएम के घर गई, तो उसे धक्के मारकर बाहर निकाल दिया गया। शिकायत में कहा गया है कि एसडीएम ने शादी का झांसा देकर संबंध बनाए और बाद में उससे दूरी बना ली।
एएसपी ऊना सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि मामले को लेकर शिकायत दर्ज कर ली गई है और पुलिस जांच कर रही है।