न्यूज अपडेट्स
ऊना, 23 सितंबर। थाना अंब के तहत आने वाले गांव नंदपुर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। शराब के नशे में धुत एक बेटे ने अपनी 65 वर्षीय बुजुर्ग मां पर दराट से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मंगलवार को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे 25 सितम्बर तक पुलिस रिमांड पर भेजा गया है।
घायल महिला ने बयान में बताया कि उसका छोटा बेटा करीब तीन माह पहले भारतीय सेना से सेवानिवृत्त हुआ है और वह शराब पीने का आदी है। घटना वाले दिन भी वह नशे की हालत में घर पहुंचा और गाली-गलौच करने लगा। परिजनों के समझाने पर भी वह नहीं माना और बार-बार दराट से काटने की धमकी देता रहा। कुछ देर बाद उसने कमरे से दराट निकाला और मां पर वार कर दिया।
हमले से महिला के हाथ व बाजू में गंभीर चोटें आईं। किसी तरह जान बचाकर वह घर से बाहर निकली और सड़क किनारे एक दुकान तक पहुंची, जहां लोगों ने तुरंत उसे अस्पताल पहुंचाया।
डीएसपी अंब डॉ. वसुधा सूद ने बताया कि आरोपी को पुलिस रिमांड पर लिया गया है और रिमांड अवधि के दौरान उससे गहनता से पूछताछ की जाएगी।