न्यूज अपडेट्स
ऊना, 23 सितंबर। हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवती की शादी से मात्र एक दिन पहले बेरहमी से हत्या करने का मामला सामने आया है। मामला ऊना जिला के उपमंडल बंगाणा से सामने आया है। इस घटना ने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया है। बताया जा रहा है कि सोमवार रात एक युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।
घर से कुछ दूरी पर मिला युवती का अधजला शव
आज मंगलवार दोपहर को उसका अधजला शव गांव बैरियां के पास सड़क किनारे जंगल में मिला। मृतका की पहचान 24 वर्षीय अंशिका पुत्री स्वर्गीय विपिन ठाकुर के रूप में हुई है जिसकी शादी अगले ही दिन तय थी। लेकिन उससे एक दिन पहले यानी आज उसका अधजला शव मिला है। शरीर पर मिले चोट और कट के निशान से युवती की हत्या से इंकार नहीं किया जा रहा है।
युवती के चेहरे और गले पर गहरे घाव
स्थानीय फॉरेस्ट गार्ड द्वारा रामनगर-बैरियां संपर्क मार्ग के किनारे शव मिलने की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची जोल पुलिस चौकी ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉड को भी बुलाया गया है। पुलिस के अनुसार शव के चेहरे और गले पर तेजधार हथियार के गहरे घाव हैं, जिससे प्रथम दृष्टया हत्या की आशंका जताई जा रही है। इसके अलावा शव को जलाने की कोशिश भी की गई थीए जिससे लग रहा है कि आरोपियों ने सबूत मिटाने का प्रयास किया।
शादी की खुशियां मातम में बदली
परिवार वालों ने बताया कि अंशिका की शादी अगले दिन भिंडला गांव के एक युवक से होनी थी। घर में मेहमान आ चुके थे और विवाह की रस्में शुरू हो चुकी थीं। परिजनों के मुताबिक अंशिका सोमवार रात तक घर में ही थी। लेकिन सुबह वह गायब पाई गई। उसकी तलाश की जा रही थीए तभी दोपहर को यह भयावह खबर मिली। परिवार पूरी तरह से सदमे में है और गांव में मातम का माहौल है। ग्रामीण बड़ी संख्या में घर पर जुटे हैं और शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधा रहे हैं।
पुलिस जांच में जुटी
जोल पुलिस चौकी प्रभारी अशोक कुमार ने बताया कि मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है और हर कोण से जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि यह स्पष्ट रूप से एक हत्या का मामला है। यह पता लगाया जा रहा है कि अंशिका को रात में घर से बाहर कैसे और किसने बुलाया। परिवार और जान.पहचान वालों से पूछताछ की जा रही है।
फोरेंसिक टीम ने मौके से अहम सुराग जुटाए हैंए जिन्हें जांच के लिए भेजा गया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेजए कॉल डिटेल और मोबाइल लोकेशन के आधार पर भी जांच को आगे बढ़ा रही है। अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हो सकी है कि घटना के पीछे व्यक्तिगत रंजिश हैए या कोई अन्य कारण। शादी के एक दिन पहले हुई यह हत्या कई सवाल खड़े कर रही है।