न्यूज अपडेट्स
शिमला, 10 सितंबर। हिमाचल प्रदेश में इस मानसून के दौरान हुई भारी बारिश और आपदाओं से हुए नुकसान के मद्देनज़र विभिन्न राज्यों, संस्थानों और विभागों की ओर से मुख्यमंत्री राहत कोष में उदारतापूर्वक योगदान किया जा रहा है।
असम सरकार की ओर से विद्युत, कौशल, रोजगार और उद्यमिता मंत्री प्रशांत फुकन ने नई दिल्ली में मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू को मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए 5 करोड़ रुपये का चेक भेंट किया।
इसके अतिरिक्त हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड की ओर से सीनियर मैनेजर (लीगल एंड कॉरपोरेट अफेयर्स) राहुल बग्गा ने मुख्यमंत्री को 50 लाख रुपये का चेक सौंपा। वहीं, हिमाचल प्रदेश राज्य परिवहन निगम (एचआरटीसी) के निदेशक बलदेव ठाकुर ने भी राहत कोष के लिए 1 लाख रुपये का चेक मुख्यमंत्री को भेंट किया।
मुख्यमंत्री सुक्खू ने सभी दानदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि संकट की इस घड़ी में देश के विभिन्न राज्य, संस्थाएं और दानी सज्जन राहत कोष में योगदान देकर आपदा प्रभावित परिवारों को नई उम्मीद दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि इन सहयोगों से प्रभावित परिवारों को राहत और उनके पुनर्वास कार्यों में बड़ी मदद मिलेगी।
