न्यूज अपडेट्स
शिमला, 15 सितंबर। हिमाचल पथ परिवहन निगम (HRTC) की लापरवाही का एक गंभीर मामला सामने आया है। शिमला से बनगड़–कुनिहार जाने वाली रात्रि बस की हेडलाइट पूरी तरह से खराब होने के बाद चालक ने मजबूरी में मोबाइल फोन की टॉर्च जलाकर बस चलाई।
यात्रियों का कहना है कि पनेश और गलोट के बीच घने जंगल के अंधेरे में बस का इस तरह चलना बेहद खतरनाक साबित हो सकता था। इसी दौरान बस बीच रास्ते में खराब हो गई, जिससे यात्रियों की जान खतरे में पड़ गई।
स्थानीय लोगों और यात्रियों ने इसे एचआरटीसी की बड़ी लापरवाही करार देते हुए कहा कि रात के समय बिना हेडलाइट के बस चलाना किसी भी बड़े हादसे को न्योता दे सकता था। यह घटना न केवल निगम की तकनीकी जांच व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है बल्कि यात्रियों की सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंताएं भी उजागर करती है।
यात्रियों ने मांग की है कि इस तरह की घटनाओं पर तुरंत संज्ञान लिया जाए और संबंधित अधिकारियों पर कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में लोगों की जान को खतरे में डालने वाली ऐसी लापरवाहियां न हो सकें।
