न्यूज अपडेट्स
सोलन, 28 सितंबर। लुधियाना (ताजपुर) में ट्रक ऑपरेटर्स की गाड़ियां पिछले चार दिनों से अनलोड न होने के कारण फंसी हुई हैं। जानकारी के अनुसार दाड़लाघाट से सीमेंट की लगभग 25 गाड़ियां लुधियाना पहुंच चुकी हैं, लेकिन अभी तक उन्हें खाली नहीं किया गया है।
सूत्रों के मुताबिक, स्थानीय डीलर अपनी दुकान सीधे इन्हीं गाड़ियों से चला रहा है और मांग के हिसाब से ट्रकों से ही सीमेंट बेच रहा है। ऐसे में एकमुश्त गाड़ियों को खाली करने का कोई प्रावधान नहीं बनाया गया।
ट्रक चालकों के लिए खाने-पीने और रहने की भी कोई व्यवस्था नहीं है। चालक रोज गाड़ियों के खाली होने का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन डीलर उन्हें सिर्फ आश्वासन देता है कि "आज खाली होगी, कल खाली होगी"। स्थिति जस की तस बनी हुई है।
ऑपरेटर्स और चालक इस अव्यवस्था से खासे परेशान हैं। उनका कहना है कि पहले भी कई बार इसी तरह उन्हें कई दिनों तक रोका जाता रहा है, लेकिन किसी भी जिम्मेदार अधिकारी ने अब तक इस समस्या का समाधान नहीं किया।