न्यूज अपडेट्स
बद्दी, 28 सितंबर। हिमाचल प्रदेश के बद्दी में एक सड़क हादसे ने पंजाबी संगीत जगत और उनके प्रशंसकों को झकझोर दिया है। मशहूर पंजाबी गायक राजवीर जवंदा अपने चार दोस्तों के साथ बाइक राइड पर निकले थे, लेकिन रास्ते में अचानक एक पशु सामने आ जाने से उनकी बाइक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
हादसे में जवंदा को सिर पर गंभीर चोटें आईं, और उन्हें तुरंत मोहाली के फोर्टिस अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने बताया कि उनका ब्लड प्रेशर फिलहाल स्थिर है, लेकिन हालत बेहद नाजुक है और उन्हें एडवांस लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया है। हादसे के दौरान रास्ते में ही उन्हें कार्डियक अटैक भी आया। डॉक्टरों का कहना है कि अगले 24 घंटे बेहद महत्वपूर्ण हैं और तब ही उनकी स्थिति को लेकर कुछ निश्चित कहा जा सकेगा।
हादसे की खबर मिलते ही अस्पताल में राजनीतिक और मनोरंजन जगत के कई बड़े नाम पहुंच गए। मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान, विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा, शिअद अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल सहित कई नेताओं ने उनकी सलामती के लिए प्रार्थना की।
पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री के कई कलाकार भी अस्पताल पहुंचे, जिनमें कंवर ग्रेवाल, गिप्पी ग्रेवाल, मनकीरत औलख, जस बाजवा, कुलविंदर बिल्ला, कर्मजीत अनमोल, आर नेत, सुरजीत खान, जी खान, जीत जगजीत, मलविंदर सिंह कंग और मलकीत रॉनी शामिल हैं। वहीं, बॉलीवुड के पंजाबी स्टार दिलजीत दोसांझ ने सोशल मीडिया पर उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की।
राजवीर जवंदा के प्रशंसक और साथी कलाकार इस कठिन समय में उनके साथ हैं और सभी की नजरें अब अगले 24 घंटे पर टिकी हैं। यह हादसा पंजाबी संगीत जगत के लिए एक बड़ा झटका साबित हुआ है।