न्यूज अपडेट्स
शिमला, 17 सितंबर। मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने राज्य में पिछले 48 घंटों के दौरान हुई भारी वर्षा से हुए नुकसान की विस्तृत समीक्षा के लिए मंगलवार को उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में उन्होंने प्राकृतिक आपदा से हुई जानमाल की क्षति पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए अधिकारियों को प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के लिए त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने बताया कि बीते दो दिनों में भारी बारिश के कारण पांच लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें से तीन लोग जिला मंडी के निहारी क्षेत्र और दो लोग सदर उपमंडल के पंडोह मोहाल सुमा क्षेत्र से संबंधित हैं, जबकि दो लोग अभी भी लापता बताए गए हैं।
उन्होंने कहा कि सितंबर माह में अब तक राज्य में सामान्य से 136 प्रतिशत अधिक बारिश दर्ज की गई है, जबकि पूरे मॉनसून सीजन में 45 प्रतिशत अधिक वर्षा हुई है। इस सीजन में अब तक 417 लोगों की जान जा चुकी है, 45 लोग लापता हैं और लगभग 4582 करोड़ रुपये की संपत्ति का नुकसान हो चुका है। आपदा के दौरान 15,022 संरचनात्मक नुकसान दर्ज किए गए हैं, जिनमें 1502 घर पूरी तरह ध्वस्त, 6467 आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त, 6316 गौशालाएं और 594 दुकानें शामिल हैं।
मुख्यमंत्री ने सभी उपायुक्तों को प्रभावित क्षेत्रों का व्यक्तिगत दौरा करने और राहत व पुनर्वास कार्यों की निगरानी सुनिश्चित करने को कहा। साथ ही, लोक निर्माण विभाग को विशेषकर सेब उत्पादक इलाकों में सड़क संपर्क तुरंत बहाल करने के निर्देश दिए ताकि बागवानों को अपनी फसल मंडियों तक पहुंचाने में कठिनाई न हो। उन्होंने बिजली, पानी और अन्य आवश्यक सेवाओं को प्राथमिकता के आधार पर बहाल करने पर जोर दिया।
इसके अतिरिक्त, एचपीएमसी को अपने संग्रहण केंद्रों से सेब ढुलाई के लिए अतिरिक्त वाहन लगाने के निर्देश भी दिए गए। मुख्यमंत्री ने कहा कि जनता की सुरक्षा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। विशेष राहत पैकेज के तहत आपदा में बेघर हुए परिवारों को शहरी क्षेत्रों में 10 हजार रुपये और ग्रामीण क्षेत्रों में 5 हजार रुपये मासिक किराया दिया जा रहा है। किराया प्रदान करने की शर्तों में ढील देकर अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित करने पर भी विचार किया जा रहा है।
उन्होंने निर्देश दिए कि असुरक्षित भवनों में रह रहे लोगों को तुरंत सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित किया जाए। बैठक में शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर, उप मुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया, विधायक हरदीप सिंह बावा, मुख्यमंत्री के प्रधान सलाहकार गोकुल बुटेल, मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना, अतिरिक्त मुख्य सचिव राजस्व के.के. पंत, मुख्यमंत्री के सचिव राकेश कंवर, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक सतवंत अटवाल त्रिवेदी सहित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। विभिन्न जिलों के उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक वर्चुअल माध्यम से बैठक में जुड़े।
