न्यूज अपडेट्स
बिलासपुर, 17 सितंबर। श्री नैना देवी विधानसभा क्षेत्र के लोगों के लिए स्वास्थ्य सेवाओं को और सुदृढ़ करने की दिशा में एक अहम कदम उठाया गया। सोमवार को जुखाला स्थित मार्कण्डेय अस्पताल में नई एंबुलेंस सेवा की शुरुआत की गई।
इस अवसर पर क्षेत्र के विधायक रणधीर शर्मा ने एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और इसे स्थानीय लोगों को समर्पित किया। उन्होंने कहा कि आपातकालीन स्थिति में समय पर स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाना प्राथमिकता है और इस एंबुलेंस के शुरू होने से मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी।
विधायक ने बताया कि यह सेवा अस्पताल से जुड़ी रहेगी और ज़रूरतमंद मरीजों को तुरंत उपचार केंद्रों तक पहुंचाने में सहायक होगी।
स्थानीय लोगों ने विधायक का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस सेवा के शुरू होने से स्वास्थ्य सुविधाएं और भी सुलभ होंगी और कई लोगों की जान बचाने में मदद मिलेगी।
