न्यूज अपडेट्स
मंडी, 17 सितंबर। हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के धर्मपुर विधानसभा में हाल ही में हुई भारी बारिश और प्राकृतिक आपदा ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है। लगातार हो रही तेज़ बारिश, बादल फटने और जलभराव से घरों, दुकानों और कृषि भूमि को व्यापक नुकसान हुआ है। कई सड़कों के ध्वस्त होने से आमजन को भारी दिक़्क़तों का सामना करना पड़ रहा है।
इसी बीच, सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर धर्मपुर पहुँचे और आपदा प्रभावित इलाकों का जायज़ा लिया। उन्होंने प्रभावित परिवारों से मुलाक़ात कर उनकी समस्याएँ सुनीं और ढाँढस बँधाया। ठाकुर ने कहा कि इतनी बड़ी प्राकृतिक आपदा से प्रदेश का स्वरूप बदलता देखना अत्यंत पीड़ादायी है।
उन्होंने आश्वासन दिया कि केंद्र सरकार प्रदेश के साथ मज़बूती से खड़ी है। राहत सामग्री उपलब्ध कराने से लेकर अवसंरचना की बहाली और पुनर्वास कार्य तक हर स्तर पर सहायता दी जाएगी।
सांसद ने प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिए कि पीड़ित परिवारों को त्वरित सहायता पहुँचाई जाए और ज़रूरतमंद लोगों को सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित किया जाए। साथ ही उन्होंने जनता से संयम बनाए रखने की अपील की और कहा कि विपत्ति की इस घड़ी में पूरा देश हिमाचल के साथ है।
