न्यूज अपडेट्स
कांगड़ा, 10 सितंबर। देहरा उपमंडल के खबली स्थित निर्माणाधीन सीयू कैंपस से छह दिन पहले लापता हुआ प्रवासी मजदूर का 9 वर्षीय बेटा मृत अवस्था में जंगल से बरामद हुआ। मासूम की हत्या की इस वारदात ने पूरे क्षेत्र को दहला दिया है। पुलिस ने गहन जांच के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर मामला सुलझा लिया है।
घटना ऐसे हुई
4 सितंबर को बिहार से मजदूरी करने आए एक प्रवासी ने अपने बेटे के लापता होने की शिकायत दर्ज करवाई थी। इसके बाद पुलिस ने SDRF, डॉग स्क्वायड, ड्रोन कैमरा और CCTV फुटेज की मदद से बच्चे की तलाश शुरू की। करीब छह दिन बाद बच्चे का शव एचआरटीसी वर्कशॉप के पास जंगल से बरामद हुआ।
आरोपी ने किया जुर्म कबूल
डीएसपी डाडासीबा राजकुमार के नेतृत्व में सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपी लक्ष्मी (31) ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। सूत्रों के अनुसार लक्ष्मी भी प्रवासी मजदूर है और आपसी विवाद के चलते गुस्से में उसने बच्चे का गला दबाकर हत्या कर दी थी। वारदात के बाद शव को जंगल में फेंक दिया गया था। पुलिस ने आरोपी को घटनास्थल पर ले जाकर पूरी वारदात की जानकारी जुटाई।
पुलिस की भूमिका और जांच
पुलिस टीम में एसएचओ अजय, हैड कांस्टेबल योगेश, कांस्टेबल विकास, पम्मू, हैड कांस्टेबल राजेश, कांस्टेबल अतुल, राजेश और पुष्पेंद्र ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल देहरा भेजा गया, जहां परिजनों ने उसकी पहचान की।
परिजनों पर भी शक
सूत्रों के मुताबिक पुलिस इस मामले में बच्चे के परिजनों पर भी शक कर रही है। प्रारंभिक जांच में यह संकेत मिले हैं कि हत्या के पीछे केवल आपसी रंजिश ही नहीं बल्कि कुछ और गंभीर कारण भी हो सकते हैं। फिलहाल पुलिस हर पहलू से गहन जांच कर रही है।
एसपी देहरा मयंक चौधरी ने घटना को बेहद शर्मनाक बताया और कहा कि आमजन से अपील है कि यदि किसी के पास इससे जुड़ी कोई जानकारी हो तो पुलिस के साथ साझा करें।
