न्यूज अपडेट्स
बिलासपुर, 10 सितंबर।(अनिल) परिवहन विभाग (Transport Department) ने बुधवार को जिले में यातायात नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया। इस दौरान विभाग ने 18 वाहनों के चालान कर लगभग 32 हजार रुपये जुर्माना वसूला। साथ ही बीमा व आवश्यक दस्तावेज न होने पर दो स्कूल बसों को जब्त कर पुलिस के सुपुर्द किया गया।
जानकारी के अनुसार, आरटीओ (RTO) राजेश कौशल की अगुवाई में परिवहन विभाग की टीम ने घुमारवीं, डंगार, करलोटी और बरठी क्षेत्रों में वाहनों की गहन जांच की। निरीक्षण (Inspection ) के दौरान चालकों से जरूरी कागजात मांगे गए और नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई।
जांच के दौरान जब दो स्कूल बसों की बारी आई तो उनमें बीमा व अन्य आवश्यक दस्तावेज ही नहीं पाए गए। ऐसे में विभाग ने दोनों बसों को जब्त (Seized) कर पुलिस को सौंप दिया और स्कूल प्रबंधन को जल्द से जल्द दस्तावेज प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी राजेश कौशल (Rajesh Koushal) ने बताया कि विभाग का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी ताकि लोगों में जागरूकता बढ़े और सड़क सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।
