न्यूज अपडेट्स
कुराली (पंजाब) 11 सितंबर। (हंस राज) दिल्ली से हिमाचल प्रदेश की ओर आ रही एचआरटीसी (HRTC) की बस (नंबर HP36F 1690) वीरवार तड़के पंजाब के कुराली में सड़क हादसे का शिकार हो गई। यह बस वृंदावन से ज्वालाजी की ओर जा रही थी। हादसा सुबह करीब 4 बजे उस समय हुआ जब बस में अचानक तकनीकी खराबी आ गई और वाहन सड़क पर रुक गया।
सूत्रों के अनुसार, चालक बस की जांच करने के लिए नीचे उतरा ही था कि इतने में पीछे से तेज गति से आ रहे एक ट्रक ने खड़ी बस को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस का पिछला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
गनीमत यह रही कि हादसे में कोई यात्री हताहत नहीं हुआ और सभी लोग सुरक्षित बच गए। जानकारी के अनुसार बस में लगभग 10 से 12 यात्री सवार थे। बस स्टाफ ने तुरंत स्थिति को संभाला और यात्रियों को दूसरी बस के माध्यम से उनके गंतव्य के लिए रवाना किया।
