न्यूज अपडेट्स
बिलासपुर, 11 सितंबर। शहरी पुलिस चौकी की टीम ने राजकीय कन्या विद्यालय बिलासपुर के पास गश्त के दौरान एक स्कूटी सवार से 31.64 ग्राम चरस बरामद की है।
जानकारी के अनुसार पुलिस टीम गत दिवस इंडस्ट्री एरिया में गश्त पर थी। इसी दौरान राजकीय कन्या विद्यालय के पास नाका लगाकर वाहनों की जांच शुरू की गई। जांच के दौरान चांदपुर की ओर से आ रही स्कूटी (नंबर HP24E-2578) को रोका गया। निरीक्षण करने पर स्कूटी की डिक्की से चरस बरामद हुई।
आरोपी की पहचान 27 वर्षीय संजय उर्फ टकला पुत्र साजन निवासी वार्ड नंबर-8, डियारा सेक्टर, बिलासपुर के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना सदर में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
एएसपी बिलासपुर शिव चौधरी ने बताया कि मामले की जांच थाना सदर पुलिस द्वारा आगे बढ़ाई जा रही है।
