न्यूज अपडेट्स
बिलासपुर, 29 सितंबर। हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले की घुमारवीं पुलिस ने नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने बलोह टोल प्लाजा के पास नाकाबंदी के दौरान एक कार से करीब 518 ग्राम चिट्टा बरामद किया है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करोड़ों रुपये बताई जा रही है।
टेम्परेरी नंबर वाली नई कार से पकड़ी गई खेप
पुलिस ने बताया कि आरोपी जिस कार में सवार होकर आए थे, वह बिल्कुल नई थी और उस पर टेम्परेरी नंबर प्लेट लगी हुई थी। कार से मिले बैग में दो रंगीन लिफाफों में पैक चिट्टा छुपाकर रखा गया था। पुलिस ने मौके पर ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और नशे की इस खेप को कब्जे में ले लिया।
आरोपियों की पहचान
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान इस प्रकार हुई है—
राहुल (20) पुत्र हंसा निवासी वार्ड नंबर-2, वीपीओ फतेहगढ़ चुरियां, जिला गुरदासपुर (पंजाब)
अभी कुमार (20) पुत्र अरुण कुमार निवासी मकान नंबर-886, गली नंबर-3, चमरंग रोड, जिला अमृतसर (पंजाब)
एसपी बिलासपुर संदीप धवल ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि यह खेप अब तक घुमारवीं पुलिस द्वारा पकड़ा गया सबसे बड़ा चिट्टे का जखीरा है। दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है।
