न्यूज अपडेट्स
बिलासपुर, 28 सितंबर। जिले से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। ट्रक ड्राइवर अजय कुमार, निवासी सुई सुराड़ (ट्रक नंबर HP 24D 0433) का बीती रात कथित रूप से अपहरण कर लिया गया। जानकारी के अनुसार अजय कुमार पंजाब से ट्रक खाली करके रात करीब 11 बजे बिलासपुर लौट रहा था। इसी दौरान नौणी चौक के पास एक पंजाब नंबर कार में सवार छह लोगों ने उसका ट्रक रोक लिया।
आरोपियों ने दावा किया कि अजय के ट्रक से उनकी गाड़ी का एक्सीडेंट हुआ है। इसी बहाने बातचीत के दौरान उन्होंने अजय को जबरन कार में बैठा लिया और पंडोह की ओर ले गए।
रास्ते में एक ढाबा मालिक ने अजय को संदिग्ध हालात में देखकर पूछताछ की। अजय ने ढाबा मालिक को बताया कि उसे जबरन उठाकर ले जाया जा रहा है। इस पर ढाबा मालिक ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही पंडोह पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कार सवार सभी छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और अजय को सुरक्षित छुड़ाया। जल्द ही आरोपियों और पीड़ित को बिलासपुर पुलिस के हवाले किया जाएगा।
यह मामला कई सवाल खड़े करता है कि यदि वास्तव में एक्सीडेंट हुआ भी था, तो उसका समाधान कानूनी तरीके से होना चाहिए था, न कि किसी ट्रक ड्राइवर का कथित अपहरण करके।