न्यूज अपडेट्स
बिलासपुर, 24 सितंबर। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि स्वारघाट-बिलासपुर मार्ग पर HRTC बसें अभी तक शुरू नहीं हो पाई हैं, जबकि पुराना नेशनल हाइवे पिछले 4-5 दिनों से बहाल हो चुका है। ट्रकों की आवाजाही और निजी बसों का संचालन मार्ग पर शुरू हो गया है, लेकिन निगम प्रबंधन की लापरवाही के कारण सरकारी बस सेवाएं अब तक ठप हैं।
लोगों का कहना है कि इस स्थिति से स्कूली बच्चों, बुजुर्गों और आम यात्रियों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। स्कूली बच्चों ने बताया कि उन्हें मजबूरी में किराए की गाड़ियां करके स्कूल जाना पड़ रहा है, जिससे परिवारों पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ पड़ रहा है।
स्थानीय निवासियों ने प्रशासन और HRTC प्रबंधन से मांग की है कि मार्ग पर तुरंत बस सेवाएं बहाल की जाएं, ताकि ग्रामीणों को राहत मिल सके।