न्यूज अपडेट्स
बिलासपुर, 05 सितंबर। उपायुक्त बिलासपुर राहुल कुमार के निर्देशों पर एसडीएम सदर डॉ. राजदीप सिंह ने शुक्रवार को ग्राम पंचायत जामली के बनाली-परगाली क्षेत्र का दौरा किया। भारी बारिश से हुए नुकसान और भूस्खलन की स्थिति का जायजा लेने के लिए वे करीब 3 किलोमीटर पैदल चलकर प्रभावित स्थल तक पहुंचे।
इस दौरान उन्होंने मौके पर भूस्खलन का निरीक्षण किया और स्थिति का विस्तृत आकलन किया। एसडीएम ने स्थानीय लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना और आश्वासन दिया कि प्रशासन हर संभव मदद करेगा।
उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रभावित परिवारों को समय पर राहत सामग्री उपलब्ध करवाई जाए और हालात पर लगातार नज़र रखी जाए।
