न्यूज अपडेट्स
बिलासपुर, 26 सितम्बर। हिमाचल रोड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन (HRTC) की लापरवाही का एक मामला सामने आया है, जिसमें यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
जानकारी के अनुसार यह मामला 24 सितम्बर का है। चंडीगढ़ से बिलासपुर डिपो की बस (HP 69 1541) में पट्टा के लिए एक यात्री अपनी पत्नी और छोटे बच्चों के साथ सवार हुआ। यात्री ने बताया कि जब बस पट्टा पहुंचने वाली थी तो उसने चालक से बस रोकने का आग्रह किया, लेकिन चालक ने अनसुना कर दिया। इसके बाद यात्रियों को मंडी भराड़ी के पिछले पुल पर उतारा गया।
यात्रियों का आरोप है कि टिकट पर गंतव्य स्थान पट्टा दर्ज था, लेकिन बस स्टाफ ने उन्हें वहां नहीं उतारा। जब उनसे सवाल किया गया तो स्टाफ ने जवाब दिया कि बस का वहां स्टॉपेज नहीं है। यात्रियों का कहना है कि यदि स्टॉपेज नहीं था तो टिकट पर गंतव्य पट्टा क्यों लिखा गया?
लापरवाही के कारण यात्रियों को धूप में पैदल पट्टा वापस आना पड़ा जिससे उन्हें भारी परेशानी उठानी पड़ी। इस घटना की शिकायत मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर दर्ज करवाई गई है और संबंधित बस स्टाफ के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है।