न्यूज अपडेट्स
कुल्लू, 26 सितंबर। कुल्लू सदर में पूर्व में एसडीएम रहे एक अधिकारी पर कुल्लू की एक महिला के द्वारा दुष्कर्म करने का आरोप लगाया गया है। महिला ने आरोप में यह भी लिखा है कि एसडीएम के द्वारा उनका जबर्दस्ती गर्भपात भी करवाया गया और उनके साथ मारपीट भी की गई। ऐसे में महिला के द्वारा इस बारे हाई कोर्ट में याचिका दायर की और हाईकोर्ट के द्वारा मुख्य सचिव को इस बारे जांच के आदेश दिए गए हैं, वहीं एसडीएम ने भी महिला के आरोपी को नकारा है। एडीएम वर्तमान में हमीरपुर जिला के सुजानपुर में कार्यरत है और उन्होंने कहा कि वह पुलिस प्रशासन की जांच में पूरा सहयोग देने को भी तैयार है।
गौर रहे कि पूर्व में कुल्लू के एसडीएम रहे अधिकारी पर कुल्लू जिले की रहने वाली महिला पंचायत सचिव ने आरोप लगाया है शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण किया गया और फिर बाद में जान से मारने की धमकी तक दी गई। महिला ने मामले की शिकायत कुल्लू पुलिस से की थी, लेकिन उस दौरान कार्रवाई नहीं की गई। अब वकील के जरिये हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। वही, हाईकोर्ट ने इस मामले में एसपी कुल्लू,महिला थाना कुल्लू, थाना कुल्लू और विकास शुक्ला सहित अन्य लोगों से जबाव तलब किया है। शिकायत में महिला ने बताया था कि जमीन विवाद के चलते 2021 में उसे एसडीएम ने बुलाया था और फिर उसका यौन शोषण किया। इसके बाद में कहा कि अगर वह अपना घर टूटने से बचाना चाहती है तो किसी से शिकायत नहीं करेगी। महिला का आरोप है कि 24 अगस्त, 2024 को एसडीएम ने उसे धोखे से अपने आवास पर बुलाया और इस दौरान उसका एक दोस्त भी वहां पर मौजूद था। इस दौरान उन्होंने गैंगरेप करने की कोशिश की। जब मैंने विरोध किया तो मारपीट की और दोस्त ने उसका वीडियो भी बना लिया। महिला का दावा है कि उसे इस दौरान चोट भी लगी थी और इसकी फोटो भी उसके पास हैं। उधर, महिला ने दो बार उसका गर्भपात करवाने का भी आरोप लगाया है।
अधिकारी ने नकारे आरोप
एसडीएम इस मामले में आए बयान के अनुसार कहना है कि महिला उन्हें फोन करके बार-बार तंग करती थी और उन्होंने इस बारे उसे समझाया भी था कि वह उन्हें फोन न करें। उसके बाद महिला के द्वारा उनका पीछा किया जाने लगा। ऐसे में महिला बार-बार उन्हें परेशान करते रही। एक बार महिला उनके आवास में भी घुस गई और वहां पर भी शोर करने लगी, जिसके चलते उन्हें पुलिस को बुलाना पड़ा। महिला के द्वारा जो भी आरोप लगाए गए हैं वह सभी निराधार है। ऐसे में वह प्रशासन की जांच में पूरी तरह से सहयोग देने के लिए तैयार है।
पहले भी थाने में की थी शिकायत
कुल्लू महिला थाने में महिला ने शिकायत दर्ज पहले ही की थी। उस दौरान भी पुलिस के सामने दोनों पक्षों की बात भी हुई और लिखित रूप से भी पुलिस को दिया गया था, लेकिन अब मामला आगे बढऩे के चलते अधिकारी पर फिर से हुई जांच को लेकर कार्यवाही के बाद अधिकारी को भी अब पूरे तथ्यों के साथ अपनी बात को संबंधित जांच अधिकारी के समक्ष रखना होगा।