न्यूज अपडेट्स
बिलासपुर, 01 नवंबर। हिमाचल पथ परिवहन निगम (HRTC) बिलासपुर डिपो में बड़ा मामला सामने आया है। डिपो के अड्डा प्रभारी को बीते दिनों बिलासपुर से चंबा के लिए बस बुक करने के नाम पर ठगी का शिकार होना पड़ा। ठगों ने फोन कॉल के जरिए डील की और अड्डा प्रभारी से निजी खाते में 92 हजार रुपये ट्रांसफर करवा लिए।
मामले में चौंकाने वाली बात यह है कि कथित बस बुकिंग के लिए कोई विभागीय औपचारिकता पूरी नहीं की गई। सामान्य तौर पर निगम की बस बुक करने के लिए तय प्रक्रिया और जरूरी कागजी कार्रवाई की जाती है, लेकिन इस मामले में सीधे फोन कॉल पर ही पूरी डील निपटाई गई।
सूत्रों के अनुसार यह प्रकरण न केवल गंभीर लापरवाही है बल्कि निगम की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े करता है। घटना की जानकारी मुख्यमंत्री कार्यालय और मुख्य सचिव कार्यालय तक पहुंच चुकी है, जहां से मामले की जांच के आदेश जारी किए गए हैं।
फिलहाल यह जांच का विषय है कि अड्डा प्रभारी निजी खाते में राशि क्यों मंगवाना चाह रहा था और बिना औपचारिक प्रक्रिया पूरी किए बस बुकिंग का प्रयास क्यों किया।
