न्यूज अपडेट्स
बिलासपुर, 12 सितंबर। झंडूता विधानसभा क्षेत्र के तहत पुलिस थाना तलाई के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत डूडीयां में शुक्रवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। यहां गांव डूडीयां निवासी सौरभ चंदेल (37) पुत्र महेंद्र कुमार की जली हुई लाश पंचायत घर के समीप डूडीयां-कलोल मार्ग पर मिली। इस घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई और ग्रामीणों में दहशत का माहौल बन गया।
सूचना मिलते ही पुलिस थाना तलाई की टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल घुमारवीं भेज दिया है। प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि मृतक सौरभ चंदेल एक प्राइवेट कंपनी में कार्यरत था।
पुलिस के अनुसार, सौरभ चंदेल घर से अपनी मां को यह कहकर निकला था कि वह कंपनी में काम के लिए जा रहा है। लेकिन बीच रास्ते में, डूडीयां और कलोल के बीच, उसने कथित तौर पर खुद को आग लगा ली, जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई।
सहायक निरीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि मामले की गहन जांच की जा रही है। घटनास्थल से साक्ष्य जुटा लिए गए हैं और मृतक के परिजनों व स्थानीय लोगों से पूछताछ शुरू कर दी गई है। फिलहाल, पुलिस ने पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कर सभी कानूनी औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं।
