न्यूज अपडेट्स
धर्मशाला/शिमला, 12 सितंबर। मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने शुक्रवार को चंडीगढ़ से वर्चुअल माध्यम के जरिए डॉ. राजेन्द्र प्रसाद राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय, टांडा में 30 करोड़ रुपये की लागत से स्थापित रॉबोटिक सर्जरी सुविधा का शुभारम्भ किया। खराब मौसम के कारण उनका हैलीकॉप्टर टांडा नहीं उतर सका, जिसके चलते उन्हें कार्यक्रम में ऑनलाइन शामिल होना पड़ा।
प्रदेशवासियों को घर-द्वार पर मिलेगी आधुनिक स्वास्थ्य सुविधा
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार लोगों को निकटवर्ती क्षेत्रों में ही आधुनिक तकनीकयुक्त स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि हाल ही में शिमला स्थित अटल इंस्टीच्यूट ऑफ मेडिकल सुपर स्पेशियलिटी, चमयाणा में भी रॉबोटिक सर्जरी की सुविधा शुरू की गई है।
टांडा में पैट स्कैन मशीन और बीएससी नर्सिंग की सीटें बढ़ेंगी
सीएम सुक्खू ने घोषणा की कि टांडा मेडिकल कॉलेज में पैट स्कैन मशीन स्थापित की जाएगी, जिससे मरीजों को जांच के लिए राज्य के बाहर नहीं जाना पड़ेगा। साथ ही, यहां बीएससी नर्सिंग की सीटों को बढ़ाकर 60 किया जाएगा। उन्होंने बताया कि आपातकालीन विभागों को भी सुदृढ़ किया जाएगा।
अन्य मेडिकल कॉलेजों में भी चरणबद्ध तरीके से रॉबोटिक सर्जरी
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमीरपुर, चंबा, नेरचौक और नाहन के सरकारी चिकित्सा महाविद्यालयों में भी चरणबद्ध तरीके से रॉबोटिक सर्जरी की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। इसके अलावा प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों में 150 से 200 पैरामेडिकल स्टाफ की तैनाती होगी ताकि मरीजों को स्टाफ की कमी का सामना न करना पड़े।
50 ऑपरेशन थियेटर रेडियोग्राफर के पद और चिकित्सकों को प्रोत्साहन
उन्होंने यह भी घोषणा की कि राज्य में 50 ऑपरेशन थियेटर रेडियोग्राफर के नए पद सृजित किए जाएंगे। साथ ही, अपने क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करने वाले चिकित्सकों को विशेष प्रोत्साहन भी दिया जाएगा।
उद्घाटन समारोह में उपस्थित रहे मंत्री व अधिकारी
इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ. (कर्नल) धनीराम शांडिल, कृषि मंत्री प्रो. चंद्र कुमार, आयुष मंत्री यादविंद्र गोमा, राज्य योजना बोर्ड के उपाध्यक्ष भवानी सिंह पठानिया, पर्यटन विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष आर.एस. बाली सहित कई मंत्री, विधायक और अधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम में टांडा मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. मिलाप शर्मा ने भी भाग लिया। वहीं, मुख्यमंत्री चंडीगढ़ से उप मुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया के साथ वर्चुअल माध्यम से समारोह से जुड़े।
