न्यूज अपडेट्स
हमीरपुर, 12 सितंबर। हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां शादी जैसे पवित्र रिश्ते को भी ठगी का जरिया बना लिया गया। जिले की सनाही पंचायत के निवासी राकेश कुमार को दो बार शादी का झांसा देकर करीब 8 लाख रुपये की ठगी की गई। हैरानी की बात यह है कि दो बार शादी होने के बावजूद राकेश आज भी पत्नी के बिना है।
पहली पत्नी निकली नशे की आदी
राकेश ने बताया कि बिचौलिए अरविंद कुमार ने उससे शादी करवाने के नाम पर लाखों रुपये लिए और उसकी पहली शादी पंजाब की एक युवती से करवाई। शादी के बाद राकेश को पता चला कि उसकी पत्नी नशे की आदी है। रोज-रोज के झगड़ों और नशे की आदतों से परेशान होकर आखिरकार उसे युवती को उसके परिजनों के पास भेजना पड़ा।
दूसरी शादी के अगले ही दिन फरार हुई पत्नी
पहली शादी टूटने के बाद अरविंद कुमार ने राकेश को फिर से शादी का प्रस्ताव दिया। उसने भरोसा करते हुए और रुपये दिए और इस बार उसकी शादी होशियारपुर की एक युवती से करवाई गई। लेकिन यह शादी भी धोखा साबित हुई। विवाह के अगले ही दिन दुल्हन घर छोड़कर फरार हो गई।
पंचायत और मानवाधिकार आयोग आगे आए
लगातार ठगी का शिकार बने राकेश ने अब जिला प्रशासन और पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है। मामले को गंभीर मानते हुए मानवाधिकार आयोग की जिला अध्यक्ष अंजना और महासचिव पूनम मड़ियाल ने भी पुलिस अधीक्षक हमीरपुर से सख्त कार्रवाई की मांग की है। सनाही पंचायत की प्रधान सरिता शर्मा ने भी पुष्टि की है कि राकेश ने पंचायत में शिकायत की थी और अब पंचायत भी उसके समर्थन में खड़ी है।
बढ़ रही है शादी के नाम पर ठगी
यह मामला प्रदेश में बढ़ रही उस खतरनाक प्रवृत्ति को उजागर करता है जिसमें कुंवारे युवकों को शादी का लालच देकर लाखों रुपये ऐंठे जा रहे हैं। राकेश के मामले ने साफ कर दिया है कि शादी करवाने के नाम पर अब ठगी का नया जाल फैलाया जा रहा है। अगर समय रहते प्रशासन ने सख्त कदम नहीं उठाए तो कई और युवक ऐसे गिरोहों के शिकार बन सकते हैं।
