न्यूज अपडेट्स
नई दिल्ली, 24 सितंबर। देश के मतदाताओं के लिए चुनाव आयोग ने एक अहम सुविधा शुरू कर दी है। अब वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने, कटवाने या सुधार कराने की प्रक्रिया और ज्यादा पारदर्शी हो जाएगी। आयोग ने ई-साइन सुविधा की शुरुआत की है, जिसके तहत मतदाताओं की पहचान अब आधार से जुड़े मोबाइल नंबर के जरिए ऑनलाइन सत्यापित होगी।
क्या है ई-साइन सुविधा?
ई-साइन विकल्प चुनाव आयोग के ECI नेट पोर्टल और मोबाइल ऐप पर उपलब्ध कराया गया है। पहले ऑनलाइन आवेदन करने के बाद बूथ लेवल ऑफिसर (BLO) को मतदाता से संपर्क कर हस्ताक्षर कराना पड़ता था। अब यह काम डिजिटल तरीके से ई-साइन के जरिए पूरा हो सकेगा।
कैसे घटेगी गड़बड़ी
पहले आवेदक सिर्फ किसी भी फोन नंबर से फॉर्म भर सकते थे, भले ही वह नंबर मतदाता की पहचान से जुड़ा न हो। इसके चलते फर्जी आवेदन और पहचान की गड़बड़ी की आशंका बनी रहती थी। अब ई-साइन लागू होने के बाद ऐसे मामलों की संभावना बेहद कम हो जाएगी क्योंकि हर आवेदन आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर ओटीपी के जरिए ही सत्यापित होगा।
राहुल गांधी ने उठाए थे सवाल
आपको बता दें हाल ही में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के द्वारा चुनाव आयोग पर सवाल उठाए गए थे। जिसमें वोटरों के नाम काटने के आरोप लगाए गए थे और कई मोबाइल नंबरों पर OTP जेनरेट करके इस घटना को अंजाम दिया गया था। जिसके बाद चुनाव आयोग आयोग हरकत में आया और यह ई साइन की सुविधा शुरू करने का निर्णय लिया।