न्यूज अपडेट्स
बिलासपुर, 01 सितंबर। बिलासपुर एम्स में उपचाराधीन 84 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति की गत रात्रि अचानक खिडकी से गिरने से मौत हो गई है। वह कैंसर से पीड़ित था। पुलिस ने शव का पोस्ट मार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। तथा मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी हैै। जानकारी के अनुसार दिला राम आयु 84 वर्ष पुत्र चंदू निवासी पलोग डाकघर दगसेच तहसील सदर जिला बिलासपुर कैंसर से पीड़ित था। वह पिछले दो दिनों से एम्स बिलासपुर के कैंसर वार्ड में उपचार के लिए भर्ती था। गत रात्रि अचानक दिला राम खिड़की से अचानक नीचे गिर गया तथा उनकी मृत्यु हो गई है। उधर, डीएसपी जिला मुख्यालय एवं पुलिस प्रवक्ता मदन धीमान ने मामले की पुष्टि की है।
