न्यूज अपडेट्स
धर्मशाला, 08 सितंबर। हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में साइबर ठगों का एक नया और खतरनाक तरीका सामने आया है। ठग अब ऑनलाइन पार्सल डिलीवरी के नाम पर लोगों को निशाना बना रहे हैं।
जानकारी के अनुसार, ठग लोगों के मोबाइल पर एक मैसेज भेजते हैं जिसमें लिखा होता है कि आपके पार्सल का पता अधूरा है, इसलिए डिलीवरी संभव नहीं हो पाई। इस मैसेज में एक लिंक भी दिया जाता है और पार्सल की स्थिति जानने के लिए उस पर क्लिक करने को कहा जाता है।
यह मैसेज देखने में इतना असली लगता है कि कोई भी आसानी से धोखे में आ जाए। इसमें नामी ऑनलाइन कंपनियों के लोगो और नाम का इस्तेमाल किया जाता है ताकि लोगों को यकीन हो जाए कि यह मैसेज असली है। हालांकि धर्मशाला में कुछ लोगों ने समझदारी दिखाते हुए लिंक पर क्लिक नहीं किया। उन्होंने बताया कि हाल ही में उन्होंने कोई पार्सल ऑर्डर ही नहीं किया था, इसलिए उन्हें शक हुआ और वे ठगी से बच गए।
साइबर विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि ऐसे अनजान लिंक पर क्लिक करना बेहद खतरनाक हो सकता है। जैसे ही कोई शख्स लिंक पर क्लिक करता है, उसके फोन में वायरस या मैलवेयर डाउनलोड हो सकता है, जो बैंकिंग जानकारी, पासवर्ड और व्यक्तिगत डेटा चुराकर ठगों तक पहुंचा देता है।
धर्मशाला के एएसपी साइबर क्राइम प्रवीण धीमान ने लोगों से अपील की है कि वे ऐसे किसी भी संदिग्ध मैसेज पर भरोसा न करें और किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक न करें। उन्होंने कहा कि यदि किसी को ऐसा मैसेज मिले तो तुरंत साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर संपर्क करें और इसकी सूचना दें।
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि कोई भी कंपनी पार्सल ट्रैक करने के लिए कभी भी व्यक्तिगत जानकारी या लिंक पर क्लिक करने की मांग नहीं करती। इसलिए सतर्क रहकर ही अपनी मेहनत की कमाई को ठगों से सुरक्षित रखा जा सकता है।
