न्यूज अपडेट्स
धर्मशाला, 8 सितंबर। धर्मशाला-चिंतपूर्णी नेशनल हाइवे पर आज बड़ा हादसा होने से टल गया। सिद्ध चलेड होटल के पास पंजाब रोडवेज की एक बस अचानक अनियंत्रित होकर सड़क से उतर गई और सीधे एक स्कूल में घुस गई। हादसा इतना भीषण था कि मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
गनीमत यह रही कि इस घटना में किसी प्रकार की जान-माल की हानि नहीं हुई। बस में सवार सभी यात्री पूरी तरह सुरक्षित बताए जा रहे हैं। वहीं, स्कूल में भी उस समय बच्चे और स्टाफ सुरक्षित थे, जिससे बड़ा नुकसान टल गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अचानक बस चालक का नियंत्रण वाहन से हट गया और बस सीधे स्कूल की ओर जा पहुंची। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया।
फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
