न्यूज अपडेट्स
बड़सर, 18 सितम्बर। लोगों की दरियादिली का फायदा उठाने का ताजा मामला उपमंडल बड़सर में सामने आया है। यहां सलौणी क्षेत्र की एक महिला ने बीमार बेटे का हवाला देकर बड़सर विधायक इंद्रदत्त लखनपाल से 10 हजार रुपए की आर्थिक मदद ले ली। विधायक ने तुरंत मदद करते हुए महिला के खाते में राशि डलवा दी, लेकिन बाद में जब फोन नंबर पर संपर्क किया गया तो पता चला कि यह एक दुकानदार का नंबर है और महिला ने पैसे से मोबाइल खरीद लिया है।
धोखाधड़ी का पता चलते ही विधायक कार्यालय ने महिला से पैसे वापस मांगे। वह केवल 7,000 रुपए ही लौटाने में सक्षम हो पाई। जानकारी के अनुसार, उक्त महिला पहले भी ऐसी घटनाएं कर चुकी है। कभी पति के एक्सीडेंट की कहानी गढ़कर 20 हजार की मांग की तो कभी सिलेंडर फटने से बच्चों के घायल होने की बात कहकर 50 हजार रुपए की डिमांड रखी।
विधायक कार्यालय की जांच में सामने आया कि सोहारी क्षेत्र में सिलेंडर फटने जैसी कोई घटना घटी ही नहीं। इसी तरह एक अन्य बार महिला ने पिता की गिरफ्तारी और बेल के नाम पर पैसे की मांग की, जिसकी छानबीन करने पर यह मामला भी झूठा निकला।
विधायक इंद्रदत्त लखनपाल ने कहा कि उनका दरवाजा हमेशा जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए खुला है, लेकिन शातिर लोग इस भावनात्मक जुड़ाव का गलत फायदा उठा रहे हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि ऐसे लोग बाज नहीं आते हैं तो पुलिस की मदद ली जाएगी। विधायक ने आम जनता से भी अपील की है कि ऐसे फोन कॉल्स से सतर्क रहें और ठगी के प्रयासों की सूचना तुरंत साझा करें।
