न्यूज अपडेट्स
मंडी, 07 अगस्त। हिमाचल प्रदेश में एक तरफ बरसात ने तबाही मचाई हुई है। दूसरी तरफ कुछ लोग इस आपदा की घड़ी में अवसर तलाश रहे हैं। मंडी जिले में बुधवार शाम को उस समय भारी हंगामा देखने को मिला जब निजी बसों में सफर कर रहे यात्रियों ने अचानक पंडोह में उतरवाए जाने के विरोध में जमकर नाराजगी जाहिर की।
आपदा में अवसर
यात्रियों का आरोप है कि निजी बस संचालकों ने उन्हें इस झूठे भरोसे के साथ मंडी से चंडीगढ़-मनाली फोरलेन मार्ग पर रवाना किया कि सड़क खुल चुकी है, लेकिन पंडोह पहुंचते ही उन्हें उतार दिया गया और कहा गया कि आगे का रास्ता बंद है।
झूठे वादों से भड़के यात्री
बुधवार शाम करीब 4 बजे, मंडी बस स्टैंड से रवाना हुई कई निजी बसों में कुल्लू और मनाली की ओर जा रहे यात्री सवार थे। यात्रियों का कहना है कि बस परिचालकों ने पूरे भरोसे और टिकट के साथ उन्हें यह कहते हुए बसों में बिठाया कि चंडीगढ़-मनाली फोरलेन खुल चुका है और वे सीधे कुल्लू-मनाली पहुंच जाएंगे।
रास्ते में उतारी सवारियां
जैसे ही बसें पंडोह पहुंचीं, वहां उन्हें बताया गया कि सड़क भूस्खलन के चलते बंद है और उन्हें यहीं पर उतरना होगा। इस पर यात्रियों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने बस स्टाफ के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। कई यात्री बच्चों और सामान के साथ बीच रास्ते में फंसे रह गए।
लोगों को झेलनी पड़ी परेशानी
सबसे अधिक परेशानी बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश और अन्य राज्यों से कुल्लू-मनाली में काम के लिए जा रहे प्रवासी मजदूरों को उठानी पड़ी। इनमें से कई अपने छोटे-छोटे बच्चों के साथ सफर कर रहे थे। उन्होंने बताया कि उन्हें न केवल गलत जानकारी दी गई, बल्कि अब पंडोह में बीच रास्ते में छोड़ दिया गया है, जहां न रुकने की जगह है, न खाने का इंतजाम।
बस संचालकों पर लापरवाही का आरोप
यात्रियों का कहना है कि बस परिचालकों ने पहले से अंदाजा होने के बावजूद झूठ बोलकर उन्हें गुमराह किया। कुछ यात्रियों को यह भी कहा गया था कि अगर रास्ता बंद मिला तो उन्हें दूसरी बस में आगे भेज दिया जाएगा, लेकिन पंडोह में उन्हें यह कहकर उतार दिया गया कि वे अपनी व्यवस्था खुद करें।
नहीं भेजी HRTC की कोई बस
इस पूरे मामले पर परिवहन विभाग के क्षेत्रीय प्रबंधक (आरएम) मंडी ने स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा कि सड़क मार्ग बंद होने के कारण HRTC की कोई भी बस कुल्लू की ओर नहीं भेजी गई है। यह निर्णय यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है, क्योंकि फोरलेन मार्ग पर कई स्थानों पर भूस्खलन हो रहा है और स्थिति नियंत्रण में नहीं है।
भारी जाम से हालत और बिगड़ी
ओट चौकी के ट्रैफिक इंस्पेक्टर कर्ण सिंह ने जानकारी दी कि पंडोह के आगे कई स्थानों पर हुए भूस्खलन की वजह से चंडीगढ़-मनाली फोरलेन बंद पड़ा है, जिससे दोनों ओर लंबा ट्रैफिक जाम भी लग गया है। लगातार गिर रहे मलबे के कारण सड़क की बहाली का काम प्रभावित हो रहा है और बहाली में अभी समय लग सकता है।
पुलिस ने वाहन चालकों को सुझाया वैकल्पिक मार्ग
स्थिति को देखते हुए मंडी पुलिस ने कुल्लू की ओर जाने वाले सभी वाहन चालकों से कमांद-कटौला जैसे वैकल्पिक मार्गों के प्रयोग की अपील की है, ताकि मुख्य फोरलेन पर दबाव कम हो और रास्ता सुचारू रूप से बहाल किया जा सके।
निजी बस माफिया का खेल?
इस घटना ने एक बार फिर से निजी बस संचालकों की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। क्या यात्रियों की जान जोखिम में डालकर संचालक केवल मुनाफे के लिए झूठ बोल रहे हैं? और प्रशासन ने इन पर कोई निगरानी क्यों नहीं रखी?