न्यूज अपडेट्स
कुल्लू, 6 अगस्त। कुल्लू पुलिस को नशा तस्करों के खिलाफ अभियान में आज एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस थाना कुल्लू की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर होटल ओएसीस, बंदरोल में दबिश देकर कमरे नंबर 203 की तलाशी ली।
तलाशी के दौरान प्रितम सिंह (38 वर्ष) पुत्र सेवा सिंह, निवासी मकान नंबर 1275, गली नंबर 5, चन्द्रलोक कॉलोनी, राहों रोड, जोधेवाल बस्ती, डाकघर जोधेवाल, जिला लुधियाना (पंजाब) के कब्जे से 50 ग्राम चिट्टा/हेरोइन बरामद की गई है।
मामले में आरोपी प्रितम सिंह के विरुद्ध पुलिस थाना कुल्लू में धारा 21 मादक पदार्थ अधिनियम (NDPS Act) के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। आरोपी के खिलाफ नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की जा रही है और बरामद नशीले पदार्थ की खरीद-फरोख्त व नेटवर्क के बारे में गहन जांच जारी है।
कुल्लू पुलिस द्वारा नशा माफिया के खिलाफ छेड़े गए अभियान के तहत लगातार कार्यवाही की जा रही है। पुलिस का कहना है कि नशे के कारोबार में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा और क्षेत्र को नशा मुक्त बनाने की दिशा में अभियान और तेज किया जाएगा।