न्यूज अपडेट्स
बिलासपुर, 06 अगस्त। (अनिल) बस अड्डा बिलासपुर (Bus Stand Bilaspur) में जगह जगह गड्ढे (Pit) बन चुके है। बस अड्डे में कई जगह ऐसे गड्ढे बन चुके है मानो छोटे छोटे तालाब (Tank) बन चुके हो। हर वर्ष इस बस अड्डे के यही हालत बन जाते है और बारिश होने पर जगह जगह कीचड़ हो जाता है जिससे प्राइवेट ऑपरेटर्स के साथ साथ यात्रियों को भी बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है।
गड्ढों से वाहनों को होता है नुकसान
जानकारी के अनुसार प्राइवेट बस ऑपरेटर्स ने कई बार पहले भी यह समस्या विभाग के सामने रखी है लेकिन उसके बाद अस्थाई तौर पर इन गड्ढों को मिट्टी से भर दिया जाता है और कुछ समय के बाद फिर से गड्ढे बन जाते है लेकिन आज तक कोई स्थाई समाधान विभाग नहीं कर पाया है। ऑपरेटर्स का कहना है कि इन गड्ढों के कारण कई बार बसों का नुकसान भी हो चुका है।
100 रूपये है बस अड्डे की एंट्री फीस
सूत्रों के अनुसार बस अड्डे के अंदर प्राइवेट बस की एंट्री फीस 100 रुपए है लेकिन गड्ढे देखकर यह प्रतीत होता है कि बस अड्डे में पड़े बड़े बड़े गड्ढों की मरम्मत के लिए विभाग कोई दिलचस्पी नहीं दिखा रहा है। बस अड्डे के बीच पत्थर रखे हुए है लेकिन मरम्मत के लिए अभी तक कोई कदम नहीं उठाया गया है। बस अड्डे के एक तरफ इंटरलॉक टाइल लगाई गई है लेकिन दूसरी तरफ जहां से घुमारवीं के लिए प्राइवेट बसों का संचालन किया जाता है वह हिस्सा कच्चा है जिसमें बड़े बड़े गड्ढे बन गए है।
पार्किंग पर्ची से हजारों रुपए की कमाई करता है HRTC
आपको बता दें कि प्राइवेट बस ऑपरेटर्स से पार्किंग एंट्री फीस पर HRTC प्रतिदिन हजारों रुपए की कमाई करता है लेकिन इस वाक्य से साफ नजर आ रहा है कि मरम्मत के नाम पर कोई पैसा अभी तक खर्च नहीं किया गया है। जिसके कारण ऑपरेटर्स के साथ साथ यात्रियों को समस्या का सामना करना पड़ता है।