न्यूज अपडेट्स
चंबा, 31 अगस्त। (अनिल) हिमाचल पथ परिवहन निगम (HRTC) ने एक बड़ी राहत कार्यवाही के तहत चंबा से अब तक 4,378 लोगों को सुरक्षित घर पहुँचाया है। इस कार्य में कुल 102 बसों का उपयोग किया गया, जिनमें से 89 बसें पठानकोट और 13 बसें कांगड़ा के लिए रवाना की गई हैं।
HRTC ने यह स्पष्ट किया है कि जब तक सभी फंसे हुए लोग सुरक्षित रूप से अपने घरों तक नहीं पहुँच जाते, तब तक यह “निःशुल्क” सेवा मिशन लगातार जारी रहेगा। डिप्टी CM मुकेश अग्निहोत्री ने सोशल मीडिया पर यह पोस्ट शेयर किया है।
HRTC अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि जरूरत पड़ने पर वे HRTC की इस सेवा का लाभ उठाएँ और किसी भी तरह की सहायता के लिए तुरंत संपर्क करें।