न्यूज अपडेट्स
बिलासपुर, 21 अगस्त। बिलासपुर जिले के गरामोड़ा क्षेत्र में किरतपुर-मनाली फोरलेन पर गुरुवार दोपहर लगभग 12 बजे एक भीषण सड़क हादसा हुआ। इस हादसे में एक टेंपो और स्कूटी की जोरदार टक्कर हुई, जिसमें स्कूटी पर सवार दो व्यक्तियों की मौत हो गई।
हादसे की भयावहता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि टक्कर के तुरंत बाद स्कूटी में आग लग गई और टेंपो अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया।
स्थानीय लोगों ने तुरंत राहत कार्य शुरू किया और सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। एनएचएआई की एंबुलेंस के जरिए शवों को अस्पताल पहुंचाया गया। मृतक दोनों ही बिलासपुर जिले के रहने वाले बताए जा रहे हैं। हालांकि हादसे के सही कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।
हादसे के समय मौके से गुजर रहे एसडीएम स्वारघाट धर्मपाल और जिला परिषद उपाध्यक्ष मान सिंह धीमान ने भी घटनास्थल का दौरा कर हालात का जायजा लिया। प्रशासनिक स्तर पर जांच शुरू कर दी गई है। इस हादसे ने एक बार फिर फोरलेन पर यातायात सुरक्षा और लापरवाह ड्राइविंग को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।