Click Here to Share Press Release Through WhatsApp No. 82196-06517 Or Email - pressreleasenun@gmail.com

हिमाचल : बाढ़ पीड़ितों के लिए सुधीर की मदद, 58 लाख रुपए देने का ऐलान, यहां जानें

News Updates Network
By -
0
Himachal: Sudhir's help for flood victims, announced to give 58 lakh rupees, know here
विधायक सुधीर शर्मा: फोटो

न्यूज अपडेट्स 
कांगड़ा, 01 अगस्त। (अनिल) धर्मशाला के विधायक सुधीर शर्मा ने अपने जन्मदिन को महज़ एक निजी आयोजन न बनाते हुए, उसे आपदा पीड़ितों की मदद का अवसर बना डाला। सुधीर शर्मा ने ₹58 लाख की सहायता राशि आपदा प्रभावित लोगों के लिए समर्पित करने की घोषणा की है। यह राशि सीधी जरूरतमंदों तक पहुँचेगी, न कि किसी सरकारी औपचारिकता में उलझेगी।

सुधीर शर्मा, जो हाल ही में कांग्रेस से बगावत कर भारतीय जनता पार्टी से चुनाव जीतकर विधायक बने, अब न केवल विकल्प की राजनीति कर रहे हैं, बल्कि सुक्खू सरकार के खोखले दावों को जमीन पर सीधी चुनौती भी दे रहे हैं।

गौरतलब है कि सुधीर शर्मा ने हाल ही में एक जुबानी हमला करते हुए "तिरंगे का नहीं, लफंगे का अपमान हुआ है" जैसे वाक्य से सरकार के खास मित्रों की कथित नाकामी पर तीखा कटाक्ष किया था। यह टिप्पणी सिराज में राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी को दिखाए गए काले झंडों और फेंके गए जूतों की पृष्ठभूमि में की गई थी।

आपको बता दें सुधीर शर्मा अपने जन्मदिन के अगले ही दिन सिराज का दौरा भी करेंगे, जहाँ वे न केवल आपदा से प्रभावित लोगों से मिलेंगे, बल्कि सरकार के दावों की हकीकत भी परखेंगे।

सुधीर शर्मा पहले भी सुखविंदर सुक्खू सरकार की नीतियों और कार्यप्रणाली को लगातार घेरते रहे हैं। उनका यह कदम न सिर्फ़ प्रशासन को आईना दिखाने वाला है, बल्कि जनप्रतिनिधियों को याद दिलाता है कि राजनीति का असली धर्म जनसेवा है।

Post a Comment

0 Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!