Click Here to Share Press Release Through WhatsApp No. 82196-06517 Or Email - pressreleasenun@gmail.com

हिमाचल: सांप ने डसा बुजुर्ग, दवाई खाकर सो गया बुजुर्ग, सुबह तक थम चुकी थी सांसें

News Updates Network
By -
0
न्यूज अपडेट्स 
ऊना, 17 अगस्त। हिमाचल प्रदेश में इन दिनों बरसात का मौसम चल रहा है। ऐसे में सांप व बिच्छूओं के काटने का खतरा भी बढ़ गया है। इस सीजन में अब तक कई लोगों की जहरीले सांपों के काटने से मौत हो गई है। मृतकों में कुछ बच्चे भी शामिल हैं। ऐसी घटनाओं के बाद लोगों में दहशत का माहौल है।

सांप के डसने से बुजुर्ग की मौत

ताजा मामला जिला ऊना से सामने आया है- जहां अंब के अंदौरा लोअर गांव में एक बुजुर्ग की सांप के काटने के कारण दर्दनाक मौत हो गई है। इस घटना के बाद गांव में माहौल गमगीन बना हुआ है।

दो दिन पहले सांप डसा

परिजनों ने बताया कि घटना बीती कल पेश आई है। दो दिन पहले बुजुर्ग को सांप ने काट लिया था। दो दिन तक उसके शरीर पर कोई गंभीर लक्षण नहीं दिखे। मगर शुक्रवार को अचानक उसकी तबीयत खराब हो गई।

घर पर तोड़ा दम

परिजन उसे आनन-फानन में उपचार के लिए होशियापुर स्थित एक निजी अस्पातल में ले गए। जहां मौजूद डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार देने के बाद उसे वापस घर भेज दिया और शनिवार को दोबारा आने को कहा। 

सदमे में पूरा परिवार

ऐसे में जब परिजन बुजुर्ग को लेकर जब शाम को घर पहुंचे तो रात का खाना खाने के बाद बुजुर्ग दवाई खाकर सोने चला गया। इसी बीच शनिवार को बुजुर्ग की तबीयत ज्यादा बिगड़ गई। जब तक परिजन उसे अस्पताल ले जाते और उसने घर पर ही दम तोड़ दिया। मृतक की पहचान चमन लाल (70) के रूप में हुई है। चमन लाल की दुखद मौत ने परिवार को झकझोर कर रखा दिया है। लोगों का कहना है कि चमन लाल काफी मिलनसार और अच्छे स्वभाव का था। 

छोटी-छोटी गलतियां हो सकती हैं खतरनाक

आमतौर पर सांप के काटने पर जहर को शरीर में फैलने से रोकने के लिए लोग उस जगह को बांध लेते हैं। कई बार लोग दो-तीन जगह को बांध देते हैं, लेकिन ऐसा नहीं करना चाहिए। यही छोटी-छोटी गलतियां आपकी जान के लिए खतरनाक साबित हो सकती हैं। दरअसल, ऐसा करने से सांप के काटने वाली जगह पर खून की सर्कुलेशन रुक जाती है। साथ ही उस जगह के टिश्‍यू डेमेज होने लगते हैं- जहां सांप ने काटा होता है। इससे गेंगरीन और पैरालिसिस जैसी बीमारियां होने का खतरा हो जाता है। इतना ही नहीं मरीज की मौत भी हो सकती है।

सांप के काटने पर क्या करें?

अगर किसी को सांप काटा है तो उस मरीज को ऊपर सिर करके कहीं लिटा दें।
पीड़ित को घी खिलाकर उल्टी करवा दें- इससे जहर नहीं फैलेगा।
पीड़ित को 10 से 15 बार गुनगुना पानी पिलाएं और उल्टी करने को कहें।
लहसुन को पीसकर उसमें शहद मिलाकर प्रभावित हिस्से पर लगाएं।
सांप के काटने वाली जगह को साबुन और साफ पानी से धो लें।
सांप के काटने वाली जगह को साफ सूती कपड़े से ढक दें।
सांप काटने के घंटे भर के अंदर मरीज को मेडिकल ट्रीटमेंट दें।
ब्लीडिंग होने पर खून को बहने दें।
पीड़ित व्यक्ति को शांत और स्थिर रखें।
घाव को ढीली और साफ पट्टी से कवर करें।

सांप के काटने पर क्या ना करें?

जिस हिस्से में सांप ने काटा है उसे हिलने-डुलने या चलने-फिरने ना दें- मूवमेंट करने से जहर फैलता है।
सांप के काटने वाली जगह पर टाइट कपड़े ना बांधे।
जहर को चूसकर निकालने की कोशिश ना करें।
सांप के काटने वाली जगह पर जहर निकालने के लिए कोई कट ना लगाएं।
एल्कोहल, चाय या कॉफी का गलती से भी सेवन ना करें- इससे जहर तेजी से फैल सकता है।
किसी तरह की ठंड़ा या गर्म सिंकाई ना करें और ना ही कोई क्रीम लगाएं।
दर्द के लिए एस्पीरिन ना लें-इससे ब्लीडिंग बढ़ सकती है।

कैसे पहचाने की काटा है सांप?

आपको बता दें कि सांप के काटने की पहचान करने के तीन तरीके हैं-
जिस व्यक्ति को सांप ने काटा है- उसने सांप काटते या सांप को आते-जाते देखा हो।
जिस जगह पर सांप काटा है- उस जगह दो बूंद जैसे गोल निशान ऊपर-नीचे या आसपास हों।
सांप के काटने पर व्यक्ति को पेट में दर्द, उल्टी, सांस लेने में तकलीफ, सूजन, बेहोशी, सुस्ती हो सकती है।

Post a Comment

0 Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!