न्यूज अपडेट्स
दिल्ली, 23 अगस्त। भारत में नए ऑनलाइन गेमिंग नियमों के बाद ड्रीम11 ने अपनी सेवाएं बदल दी हैं। कंपनी ने सभी यूजर्स को आश्वासन दिया है कि उनका वॉलेट बैलेंस पूरी तरह सुरक्षित है। 29 अगस्त 2025 तक यूजर्स अपना पैसा बैंक खातों में ट्रांसफर कर सकते हैं।
कैसे निकालें अपना बैलेंस
ड्रीम11 ऐप खोलकर प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करें। माई बैलेंस सेक्शन में जाकर ‘विदड्रॉएबल विनिंग्स’ चुनें। वांछित राशि दर्ज करने के बाद विदड्रॉ बटन दबाएं। पैसा कुछ ही मिनटों में आपके बैंक खाते में पहुंच जाएगा। इस प्रक्रिया के लिए केवाईसी पूरा होना अनिवार्य है।
क्या होगा बोनस कैश का
कंपनी ने स्पष्ट किया है कि बोनस कैश और डिस्काउंट पॉइंट्स नॉन-विदड्रॉएबल हैं। ये सभी 23 अगस्त 2025 तक स्वतः रद्द हो जाएंगे। केवल वास्तविक जमा राशि और गेम विजिंग्स ही निकाली जा सकती हैं। बोनस अमाउंट को नकद में परिवर्तित नहीं किया जा सकता।
क्यों जरूरी है केवाईसी
निकासी प्रक्रिया के लिए केवाईसी पूरा करना अनिवार्य है। इसमें पैन कार्ड और बैंक विवरण का सत्यापन शामिल है। केवाईसी पूरा किए बिना कोई भी राशि नहीं निकाल सकते। यूजर्स से अनुरोध है कि वे तुरंत अपना केवाईसी वेरिफिकेशन पूरा कर लें।
नई गेमिंग नीतियां
नए कानूनों के अनुपालन में ड्रीम11 ने पेड गेम्स बंद कर दिए हैं। अब प्लेटफॉर्म फ्री गेमिंग पर फोकस कर रहा है। भविष्य में निकासी सुविधाएं सीमित हो सकती हैं। इसलिए यूजर्स को समय रहते अपना बैलेंस निकाल लेना चाहिए।