न्यूज अपडेट्स
सोलन, 21 अगस्त। सोलन के बद्दी औद्योगिक क्षेत्र में एक ढाबे पर भोजन की सुरक्षा को लेकर बड़ा विवाद सामने आया है। एक वायरल वीडियो में ढाबे के एक कर्मचारी को थूक लगाकर रोटी सेंकते देखा गया। इस घटना के बाद पुलिस ने ढाबा मालिक और कर्मचारी दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।
वायरल वीडियो ने किया मामला खुला
यह मामला बद्दी के साई रोड स्थित शमा चिकन कॉनर और मदीना ढाबे का है। गुरुवार को किसी ने ढाबे के अंदर का एक वीडियो शूट किया। इस वीडियो में एक कर्मचारी को थूक लगाकर रोटी सेंकते देखा जा सकता है। वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद तुरंत कार्रवाई शुरू हुई।
श्रीराम सेना ने दी थी शिकायत
वीडियो वायरल होने के बाद श्रीराम सेना के प्रदेश संयोजक राजेश जिंदल ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। इस शिकायत के आधार पर बद्दी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ढाबे की जांच शुरू की। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया।
दोनों आरोपी हुए गिरफ्तार
पुलिस ने ढाबा मालिक मोहम्मद मुस्ताक और कर्मचारी मोहम्मद निजाम को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों को भारतीय न्याय संहिता की धारा 271 और 272 के तहत गिरफ्तार किया गया। इन धाराओं में बीमारी फैलाने वाले कृत्यों के लिए सजा का प्रावधान है।
फूड सेफ्टी टीम ने लिए सैंपल
मामले की गंभीरता को देखते हुए सोलन जिले के फूड इंस्पेक्टर अनुज शर्मा की टीम ने ढाबे पर छापा मारा। टीम ने ढाबे से खाद्य पदार्थों के नमूने लिए हैं। इन नमूनों की जांच रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई का रास्ता साफ होगा।
20 साल पुराना है ढाबा
जानकारी के मुताबिक यह ढाबा करीब 20 साल पुराना है और स्थानीय लोगों में इसके चिकन की काफी प्रसिद्ध थी। ढाबा मालिक के पास सभी जरूरी लाइसेंस भी मौजूद थे। इस घटना के बाद स्थानीय निवासियों में आक्रोश है।