न्यूज अपडेट्स
रिकांगपिओ, 11 अगस्त। हिमाचल प्रदेश की प्रसिद्ध किन्नर कैलाश यात्रा के दौरान एक और हादसे की खबर सामने आई है। रविवार को सोरंग से ऊपर के इलाके में एक श्रद्धालु का शव मिला, जिससे इस पवित्र यात्रा में अब तक जान गंवाने वालों की संख्या चार हो गई है।
पार्वती कुंड से ऊपर मिला शव
मंदिर समिति के सदस्य सुनील नेगी और होमगार्ड रणजीत सिंह ने पार्वती कुंड से ऊपर यात्रा मार्ग पर शव देखा। शव के पास मिले आधार कार्ड से मृतक की पहचान दीपंकर कीर्तनिया के रूप में हुई, जो पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के चांदीबेरिया दक्षिण, राजारहाट गोपालपुर, कृष्णापुर के निवासी थे।
बचाव दल मौके पर रवाना
घटना की जानकारी मिलते ही बचाव दल को मौके पर भेजा गया। साथ ही मलिंगखट्टा और गणेश पार्क में तैनात पुलिस कर्मियों और गुफा क्यूआरटी के सदस्यों को भी अलर्ट किया गया। थाना के अन्वेषण अधिकारी राजेश को मृतक के शव को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर लाने का निर्देश दिया गया।
चार श्रद्धालुओं की हो चुकी है मौत
इस घटना के साथ ही इस वर्ष की किन्नर कैलाश यात्रा के दौरान अब तक चार श्रद्धालुओं की मौत हो चुकी है। प्रशासन ने मृतक के शव को सुरक्षित लाने के बाद पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू करने की बात कही है। फिलहाल, हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए जांच जारी है।
