न्यूज अपडेट्स
बिलासपुर, 15 अगस्त। (अनिल) कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष को लेकर चल रही खींचतान के बीच अध्यक्ष पद की दौड़ में चल रहे शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने परोक्ष रूप से अपनी इच्छा जाहिर की है। हालांकि उन्होंने साफ तौर पर तो नहीं कहा कि वह अध्यक्ष बनना चाहते हैं, जिम्मा मिलने पर काम करने की बात कही।
बिलासपुर में स्वतन्त्रता दिवस समारोह में बतौर मुख्यतिथि पहुंचे मंत्री रोहित ठाकुर ने कहा कि उन्होंने उसको लेकर पार्टी हाई कमान के सामने पूरा पक्ष रख दिया है, जिसमें मुख्य रूप से कहा है कि अभी बतौर शिक्षा मंत्री भी अपने दायित्व से बहुत संतुष्ट हैं, लेकिन अगर हाई कमान चाहती है और मौका देती है तो बतौर प्रदेश अध्यक्ष भी पूरी ईमानदारी और निष्ठा से काम किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि मैं मंत्री बाद में हूं पहले कांग्रेस कार्यकर्त्ता हूं, इसलिए पार्टी को अगर लगता है तो हाई कमान का निर्णय स्वीकार होगा।