न्यूज अपडेट्स
बिलासपुर, 28 अगस्त। (अनिल) प्रदेश में भारी बारिश के कारण कई सड़कें बंद है। कई जगह गांव का जिला मुख्यालयों से संपर्क कर चुका है। अभी तक प्रदेश में हजारों करोड़ रुपयों का नुकसान हो चुका है।
आपको बता दें बिलासपुर जिला के अंतर्गत बल्डा गांव में सड़क की हालत दयनीय हो चुकी है। जिसके कारण गांव के स्थानीय लोगों को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसी बीच पूर्व युवा कांग्रेस अध्यक्ष आशीष ठाकुर गांववासियों की समस्या को लेकर आज सुबह गांव का दौरा करने पहुंचे।
पूर्व युवा कांग्रेस अध्यक्ष आशीष ठाकुर ने गांव का दौरा करने के बाद बताया कि बल्डा गांव की सड़क क्षतिग्रस्त हो चुकी है जिसके कारण ग्रामीणों को बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है वाहनों की आवाजाही पूरी तरह ठप हो चुकी है।
पूर्व युवा कांग्रेस अध्यक्ष आशीष ठाकुर के नेतृत्व में बल्डा गांव का प्रतिनिधिमंडल उपायुक्त बिलासपुर राहुल कुमार से मिला और सड़क की खस्ताहालत को दुरुस्त करने की मांग उठाई। उपायुक्त ने ग्रामीणों की समस्या को गंभीरता से सुना और जल्द ही सड़क की मरम्मत का आश्वासन दिया।